नोएडा में लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं. इस साल के आखिर तक यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 200 कंपनियां खुलने जा रही हैं. इससे लाखों लोगों को इस साल दिसंबर तक रोजगार मिलेगा. ऐसे में इस क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी बढ़ी. शहर में करीब 331670.19 करोड़ से भी ज्यादा निवेश आया है. इसके साथ ही 200 कंपनियां खुलने से हरियाली और बसावट में भी बढ़ोतरी होगी. अथोरिटी ऑफिसर ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यमुना सिटी के सेक्टर 24, को इंडस्ट्रियल सेक्टर बनाए जाने की तैयारी चल रही है. 3041 इंडस्ट्रियल प्लॉट को इन सेक्टर में अब तक आवंटित किया जा चुका है, जिन्हें 1880.75 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बांटे गए हैं.
VIVO कंपनी का संचालन हो रहा
इस समय इन सेक्टरों में पांच बड़ी और नौ छोटी कंपनियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं. ये कंपनियां 1356.68 करोड़ का निवेश अब तक शहर में कर चुकी हैं. यही नहीं सेक्टर 27A में VIVO कंपनी का भी संचालन हो रहा है. इस कंपनी ने भी 7 हजार करोड़ का निवेश शहर में किया है. यमुना सिटी के सेक्टर-27A में साल 2018 में 169 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी.इसमें से 156.32 जमीन के लिए चेक लिस्ट जारी की गई है.
लीज का प्लान करने की तैयारी
इसके अलावा यमुना प्राधिकरण 2228 जमीनों के किरायेदारों के लिए लीज का प्लान करने की तैयारी कर चुका है. यहां तक की इनमें से 2154 को चेक लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. इनमें से भी 1553 भूखंड की लीज डीड करा ली गई है. अब जिन 200 कंपनियों को इस साल तैयार किया जाना है. उनमें से 176 कंपनियों के नक्शों को मंजूरी मिल गई है. 114 कंपनियों का इनमें से निर्माण चल रहा है और 14 का संचालन भी शुरू हो गया है. इस तरह इस साल लोगों के लिए नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.