ईओडब्ल्यू ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी के 6 ठिकानों पर की रेड

0
26

पटना। बिहार में ईओडब्ल्यू ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर रेड की है। पटना में 4 और गोपालगंज में 2 जगहों पर टीम ने दबिश दी है। बिहटा स्थित भावेश कुमार की राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद हुआ है। वहीं पटना के आवास से भी कैश-ज्वेलरी जब्त की है। पटना में रेड के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम भावेश से पूछताछ करती रही। इस दौरान टीम ने बेड से बैग निकलवाकर भी चेक किया। जानकारी के मुताबिक भावेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज में है। वहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप है। टीम ने पेट्रोल पंप पर भी दबिश दी।
सुबह 9 बजे एक साथ 6 ठिकानों पर रेड
बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे एक साथ बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर टीम ने ये कार्रवाई की है। पटना में कार्रवाई के दौरान भावेश मौजूद थे। टीम के पहुंचने पर नौकर ने दरवाजा खोला था। एक साथ इतने अधिकारियों को देखकर नौकर चौंक गए। टीम अंदर दाखिल हुई इसके बाद मेन गेट लॉक किया गया। टीम ने भावेश को एक रूम में बिठाकर पूछताछ शुरू की। पहले भावेश ने कुछ भी बताने से इंकार किया। इसके बाद टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बेड खोलकर अंदर से बैग निकाले गए। टीम को पहले कुछ कैश मिला। इसके बाद जांच की, तब जमीन के पेपर और महंगी घड़ियां अलमारी से निकलीं।