रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा EWO ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर, उनके मझले भाई अख्तर ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ 12 फरवरी को होनी है।
पहला नोटिस 7 फरवरी को भेजा गया था
सूत्रों के अनुसार, एजाज ढेबर को 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था। लेकिन उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी थी। अब ईओडब्ल्यू ने उन्हें 12 फरवरी को फिर से उपस्थित होने को कहा है।
एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) माना जा रहा उनका बड़ा भाई अनवर ढेबर पहले से ही जेल में है।
घोटाले की जांच का दायरा बढ़ा
अब जांच एजेंसी का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है और इस मामले में पूर्व महापौर की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
कई रसूखदार शामिल
यह शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जा रहा है। आरोप है कि सरकारी शराब बिक्री से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया। इसमें कई रसूखदार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
12 फरवरी को होगी पूछताछ
अब सबकी निगाहें 12 फरवरी पर टिकी हैं, जब EOW एजाज ढेबर से पूछताछ करेगी। जांच में अगर पुख्ता सबूत मिलते हैं तो इस घोटाले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।