बीकानेर: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी (25) का अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने एक्ट्रेस की मां के सामने ही बेटी का अपहरण कर लिया. घटना मंगलवार की है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से रील बनाने वाली इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को जब वह अपनी बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थी, तभी दो युवक आए और उन्हें धक्का देकर बेटी को बेहोश कर कार में डालकर ले गए. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध कार सुबह से ही पीड़िता के घर के सामने खड़ी थी और इस कार ने कई बार अपना स्थान बदला. पुलिस को घर पर जाह्नवी का मोबाइल मिला, जिसमें व्हाट्सएप और अन्य एप अनइंस्टॉल थे।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने करीब चार महीने पहले बेटी से फोन भी ले लिया था. फिलहाल जिस संदिग्ध वाहन की सूचना मिली थी, उसे जयपुर रोड स्थित एक टोल नाके से गुजरते देखा गया है. घटना के छह घंटे बाद परिजनों ने बीकानेर निवासी तरुण सिकलीगर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. जबकि परिजनों ने पहले बीकानेर में उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं। क्या वाकई यह अपहरण का मामला है, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं जाह्नवी
जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ला की रहने वाली हैं। जाह्नवी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जिस यूट्यूब चैनल पर वह काम करती हैं, उसके लाखों सब्सक्राइबर हैं।