उदयपुर। उदयपुर के सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगातार चौथे दिन आग भड़क रही है और अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में आग फैल चुकी है और लपटें मानसून पैलेस तक पहुंच गई हैं। आग की लपटें पैलेस से 800 मीटर की दूरी तक दिखाई दे रही हैं।
आग बुझाने के लिए 60 फीट गहरी खाई में 10 कर्मचारियों को उतारा गया है और पहाड़ी के पास 9 फायर ब्रिगेड तैनात किए गए हैं। जहां गाड़ी नहीं पहुंच सकती, वहां 50-50 मीटर के पाइप जोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की एंट्री बंद
गुरुवार रात तक आग की लपटें सेंचुरी के जानवरों के पिंजरों तक पहुंच गई थीं, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया। दावा किया गया है कि पिंजरों में कोई जानवर नहीं था और नुकसान नहीं हुआ। आग को देखते हुए मानसून पैलेस और बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई है।
तेज हवा के कारण आग फिर से भड़क उठी
आग को नियंत्रित करने के लिए फायर लाइन बनाई गई थी, लेकिन सूखी घास और तेज हवा के कारण आग फिर से भड़क उठी। विभाग ने दावा किया कि सूखी घास के कारण आग लगातार फैल रही है।
आग बुझाने के प्रयास में 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 150 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं। फायर ऑफिसर शिवराम मीणा के अनुसार, आग की दिशा बदलने से यह अब ऊंचाई की ओर बढ़ रही है, लेकिन बायोलॉजिकल पार्क की सुरक्षा के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।