काशी: भीड़ के चलते मंगलवार की शाम छह बजे के बाद नौका संचालन बंद करने के साथ ही गंगा आरती को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से यह निर्णय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान सांकेतिक रूप से मां गंगा की आरती की जाएगी। भक्तों से अनुरोध किया जा रहा है कि गंगा आरती देखने के उद्देश्य से घाटों पर न आएं। मंगलवार की सुबह से शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक श्रद्धालु ठसाठस भरे रहे। गंगा घाटों पर भक्तों की कतारें देखने को मिलीं। वहीं गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर केवल लोगों के सिर ही दिख रहे थे।
काशी में गंगा आरती का आयोजन बंद, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण लिया गया निर्णय
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: