बिहार : बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौरा धाम अब एक आम धार्मिक स्थल नहीं रह जाएगा। इसे एक विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की महात्वाकांक्षी योजना एक कदम आगे बढ़ गई है। माता सीता की जन्मस्थली पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनने वाला यह मंदिर परिसर न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि सीतामढ़ी शहर से भी विकसित और विस्तृत धार्मिक नगरी के रूप में उभरेगा।आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माता जानकी के मंदिर का भव्य शिलान्यास किया।
नित्यानंद राय लोगों को संबोधित करते हुए
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने गरजते हुए कहा कि सीतामढ़ी में उन राक्षसों का वध करेंगे, हो धर्म पर उंगली उठाएंगे। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बहुत लोगों के घर में खाना नहीं बनेगा। इस मौके पर वहां मौजूद नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिर तो सरकार बना ही रही है, अब सीतामढ़ी में कोई दंगा न कराए यह भी हम सभी सनातनी को देखना होगा। हम मां सरस्वती को भी पूजते है और हम मां भवानी को भी पूजते है।