सुशासन सप्ताह: अमेठी की 157 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन,सुनीं गईं ग्रामीणों की समस्याएं.

0
5

अमेठी।जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील मुख्यालय, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इन शिविरों में भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली तथा राज्य पोर्टल आईजीआरएस पर लंबित लोक शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।साथ ही ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी सेवाओं में वृद्धि एवं आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले की 157 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में पंचायती राज,राजस्व,शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास,विद्युत,कृषि,सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।चौपाल के दौरान पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया, जिससे ग्रामीण स्तर पर सुशासन की अवधारणा को मजबूती मिली।