झारखंड में मनरेगा कर्मियों के मानदेय में 30 फीसदी की वृद्धि होगी. ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मानदेय में बढ़ोतरी का निर्देश दिया है. दीपिका पांडेय सिंह ने मनरेगा कर्मियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस, एक्सीडेंट इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. कर्मियों के ग्रेड-पे को लेकर भी विभाग को प्रस्ताव जल्द लाने को कहा है.
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता को रोजगार का अधिकार दिया है लेकिन उसकी मजबूती और निरंतरता सुनिश्चित करना भी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. दीपिका पांडेय सिंह ने मनरेगा परिषद की बैठक में यह बातें कही.
मनरेगा के तहत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में इसके सशक्त क्रियान्वयन पर रणनीति भी तय की गई. इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों के हित, योजनओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण रोजगार सशक्तिकरण पर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी सहित कई लोग शामिल हुए.
दीदी बाड़ी योजना से ग्रामीण महिलायें सशक्त हुईं
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना के मजबूत होने से ग्रामीण महिलाओं को नई शक्ति मिली है. मनरेगा ने राज्य में रिकॉर्ड मैन-डेज निर्मित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा समृद्ध है लेकिन, कृषि की विशाल संभावनाओं को भी मनरेगा के माध्यम से सशक्त किया जा सकता है. राज्य के जल,जंगल और जमीन की सुरक्षा में मनरेगा एक अत्यंत प्रभावी अधिकार है और दिशा में भी जरूरी कदमों पर चर्चा हुई.







