कोरबा अंचल के ट्रांसपोर्टनगर स्थित नया बस स्टैंड परिसर में हल्के मालवाहकों सहित सवारी वाहन, ऑटो व ठेले-गुमटी का अतिक्रमण हो गया है। वहीं कंडम हो चुके वाहनों को भी परिसर में खड़ा कर दिया जाता है।
आधे से ज्यादा हिस्सा इस वजह से घिर जाने से बसों के खड़ी होने की जगह सिमटती जा रही है। अब स्थिति ऐसी है कि बसों के कतार के सामने दूसरी कतार लगानी पड़ रही है। इससे बस चालकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है। वहीं यात्री भी परेशान होते हैं। कुछ माह में इलेक्ट्रिक बसों का भी शहर में संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में बस स्टैंड में जगह की कमी से परेशानी और भी बढ़ेगी।
बस मालिक संघ के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया की टी.पी. नगर नया बस स्टैंड में सवारी ऑटो व मालवाहकों का अघोषित स्टैंड बन गया है। इस कारण बस चालकों को भी बस खड़ी करने और निकालने में परेशानी हो रही है। बस ऑपरेटर समस्या की वजह से परेशान है। कई बार इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखकर बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई।
नया बस स्टैंड में हो रहा मालवाहकों का कब्जा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: