जयपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर प्रदेश में राज्य, जिला और बूथ स्तर तक समारोह आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में मुख्य समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान की ओर से आम नागरिकों की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने और मतदाता जागरूकता के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान कई गतिविधियां आयोजित होगी। इस दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों, अभियानों और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। महाजन ने बताया कि मुख्य समारोह में राज्यपाल बागडे अधिकारियों और कार्मिकों को पुरस्कार वितरित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। राज्यपाल नव मतदाताओं को एपिक कार्ड (मतदाता पहचान-पत्र) का वितरण करेंगे और मतदाताओं की ओर से जागरूकता सन्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों की ओर से मतदाता जागरूकता पर सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की जाएंगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार 23 जनवरी को जवाहर कला केंद्र जयपुर में, लोकतंत्र में जन भागीदारी विषय पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन भी होगा। इसमें राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के विद्यार्थी रंगों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के सन्देश उकेरेंगे। इसी प्रकार, मतदाता दिवस के मौके पर जिला और पोलिंग बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
राज्यपाल आज मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: