रायपुर। सीजीएसटी रायपुर के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए के जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। टीम ने जीएसटी चोरी कर रही छ: फर्जी फर्म का पर्दाफाश किया है। यह फर्जी फर्म किसी भी तरह की सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति किए बिना फर्जी चालान बनाकर टैक्स चोरी कर रहे थे इसके बाद टीम ने इन पर कार्यवाही की है। टीम ने करोड़ों की GST चोरी के मामले में रायपुर से बादल गौर को गिरफ्तार किया है
जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी बादल गौर करीब 6 फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी को अंजाम दे रहा था। यह सभी फर्म किसी भी वस्तु और सेवा के बिना केवल फर्जी चालान बनाने के लिए सक्रिय तरीके से काम कर रहे थे। CGST रायपुर द्वारा विशेष खुफिया जानकारी, डेटा विश्लेषण और व्यापक निगरानी के आधार पर फर्जी चालान बनाने और केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पारित करने के लिए बनाए गए 6 फर्जी फर्मों के नेटवर्क का खुलासा किया।
इन फर्जी फर्म द्वारा अब तक 29.13 करोड़ रुपए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया। इसके अलावा उसने आगे अन्य टैक्स पेयर को 34.23 करोड रुपए के फर्जी टैक्स इनपुट पास ऑन किए।
बहरहाल जीएसटी की टीम ने इस पूरे टैक्स चोरी के मास्टरमाइंड बादल गौर को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आयुक्त मो. अबु सामा ने बताया, जांच से ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।