मेयर पद : गुरुग्राम नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार 17 फरवरी को केवल दो उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया है. यानी अब मेयर पद के लिए सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की सीमा पाहुजा के बीच होगा. वहीं, मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें तीन कवरिंग उम्मीदवार शामिल हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुंदरलाल यादव सरपंच और कांग्रेस के नीरज यादव के बीच माना जा रहा है. इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह चौहान और डॉ. इंदरजीत यादव भी चुनावी मैदान में हैं.
नामांकन के दौरान बीजेपी ने दिखाई एकजुटता
बीजेपी ने नामांकन से पहले एक जनसभा आयोजित कर अपनी एकजुटता दिखाई है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने राजरानी मल्होत्रा के नामांकन पत्र दाखिल किए. इस मौके पर बीजेपी की मजबूत दावेदार उषा प्रियदर्शी भी मौजूद थीं. जिला बीजेपी के अधिकतर नेता और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सीमा पाहुजा ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.
मानेसर में, हरियाणा सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार के लिए वोट देना चाहिए, जिसका मतलब है कि बीजेपी केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ-साथ नगर निगम में भी सत्ता में रहे.
9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को नतीजे
मानेसर नगर निगम के 20 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 141 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी शुरू हुई नामांकण की प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे. 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी. चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है और जनता अब अपने नेताओं को चुनने के लिए तैयार है.