राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ। दिन में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चली। वहीं, उदयपुर और डूंगरपुर में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ।शाम को कुछ स्थानों पर बादल छाए। आंधी चलने के बाद हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और तेज होने का अनुमान जताया है।बुधवार को जैसलमेर और बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट है। इधर, भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली ने इस सीजन के मानसून का फोरकास्ट जारी किया है।इस बार राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मानसून में औसत (सामान्य) से अधिक बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के सभी हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं।मौसम विभाग ने इस बार हिंद महासागर में इंडियन ओशन डायपोल (IOD) की स्थिति न्यूट्रल रहने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में पूर्व के साथ-साथ इस बार पश्चिम में भी अच्छी बारिश होगी।
उदयपुर और डूंगरपुर में बारिश
उदयपुर और डूंगरपुर में आज दोपहर में तेज गर्मी के बाद शाम को बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। बारिश से पहले इन जिलों में धूलभरी हवा चली। मौसम के इस बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
बाड़मेर में पारा 45 डिग्री के पार
आज दिन में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में भी दिन का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 45 पर पहुंच गया। फलोदी में 44.4, चित्तौड़गढ़ में 43.1, जालोर में 42.4, बीकानेर व श्रीगंगानगर में 42.3, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये सभी शहर दिन में हीटवेव की चपेट में रहे।जयपुर में आज अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में 17 अप्रैल से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
गर्मी का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को हीटवेव का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो 18 अप्रैल तक रहेगा। 19 अप्रैल को सिर्फ येलो अलर्ट रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 16-17 अप्रैल को राज्य के कुछ जिलों में एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम के असर से 16 और 17 अप्रैल को आंधी चल सकती है। कुछ जगह हल्के बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।