जामताड़ा में तेज बारिश से टूटा डायवर्सन, कार समेत बह गए पांच लोग; एक की तलाश में NDRF लगी जुटी

0
26

जामताड़ाः झारखंड में लगातार हो रही बारिश से जामताड़ा को भारी नुकसान हो रहा है। मंगलवार रात को जामताड़ा जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जामताड़ा देवघर मार्ग पर दक्षिण बहाल जोरिया पर बना डायवर्सन तेज पानी के दबाव में बह गया। इस घटना में एक कार में सवार पांच लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के साथ चार लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए प्रयास किया जा रहा है। लापता युवक जामताड़ा परिवहन विभाग का आउटसोर्सिंग कर्मी वेद प्रकाश बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से घटना के बाद से ही लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कुछ कुछ पता नहीं चल पाया है।

10 दिन पहले ग्रामीणों ने बनाया था डायवर्सन
जामताड़ा देवघर मार्ग पर दक्षिण बहाल जोरिया पर लगभग 50 वर्ष पूर्व पत्थर से बना पुल का 6 पिलर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया था। जिसके कारण जिला मुख्यालय से लगभग 300 गांवों का संपर्क कट गया था। बाद में ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर टूटे पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया था। ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो। लेकिन मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण उक्त जोड़ियां उफान पर आ गई और डायवर्सन को अपने साथ बहा ले गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय एक कार डायवर्सन के ऊपर के गुजर रही थी और उस पर पांच लोग सवार थे और वो सभी कार के साथ तेज धार में बह गए।

एनडीआरएफ की टीम की ली जाएगी मदद
मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सह जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए देवघर एनडीआरएफ की टीम को सूचना कर दी गई है। फिलहाल मछुआरे की मदद से तलाश जारी है।