ED के शिकंजे में हेमंत सोरेन: जमीन घोटाले से जुड़े मामले में आज कोर्ट में पेशी, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?

0
29

ED Summon Case में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रांची स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में दोपहर 2 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह मामला ईडी के समन की कथित अवहेलना से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में संपन्न हुई थी।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साफ कहा कि उसके पूर्व आदेश में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री को तय तारीख और समय पर कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करानी ही होगी। यह निर्देश आने के बाद राजनीतिक हलकों में इस पेशी को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।

ED Summon Case की सुनवाई के दौरान सोरेन की ओर से तर्क दिया गया कि यदि 12 दिसंबर को निचली अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो हाईकोर्ट में लंबित याचिका का महत्व समाप्त हो जाएगा। इस पर अदालत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि सोरेन 12 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में स्थगन याचिका दाखिल करते हैं, तो विशेष मजिस्ट्रेट अगली तारीख 18 दिसंबर के बाद ही तय करेंगे।

हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि 6 दिसंबर को उपस्थित होने के आदेश पर न तो रोक लगाई गई है और न ही उसमें कोई संशोधन किया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत रूप से पेश होना अनिवार्य है।