रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में ही थे. वहां से आज वह वापस रांची लौटेंगे. मालूम हो की पिता शिबू सोरेन का निधन के बाद से ही श्राद्ध कर्म एवं पारंपरिक विधि-विधान से पूरा करने के लिए नेमरा में थे उन्होंने रविवार को दिशोम गुरु की अस्थियां दामोदर नदी में प्रवाहित की एवं सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दामोदर में अस्थि विसर्जन किया.
रांची लौटने के बाद सीएम के घाटशिला जाने की संभावना है. वहां वह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पिता के श्राद्ध कर्म में व्यस्त होने के कारण सीएम हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं पहुंच पाये थे. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक बेहद खास और भावुक संदेश लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.