जयपुर । राजस्थान के बांधों में इस मानसून की बारिश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है. बांधों में बीते 24 घंटे के दौरान 376.72 एमक्यूएम पानी आया है बांधों में कुल भराव क्षमता का 46.78 प्रतिशत पानी आया है एक दिन की बारिश में कोटा के 81 बांधों के जलस्तर में 5 प्रतिशत आया पानी आया है।
कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 71.04 प्रतिशत पानी आया है वहीं जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 34.84 प्रतिशत पानी आया है वहीं पिछले 24 घंटे की बारिश के दौरान 30 बांध लबालब हो गए हैं. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 34 से सीधे 64 पहुंच गई है. उधर, सूखे पड़े 22 बांधों में शुरू पानी की आवक हो गई है.कोटा बैराज में कुल भराव क्षमता का 98.41 प्रतिशत पानी आ गया है. जवाहर सागर बांध में कुल भराव क्षमता का 95.77 प्रतिशत पानी आ गया है। राणा प्रताप सागर में कुल भराव क्षमता का 79.18 प्रतिशत पानी आ गया है माही बजाज सागर में कुल भराव क्षमता का 48.79 प्रतिशत पानी आ गया है अगर बात करें बारां जिले की तो वहां 17 बांध व तालाबों में प्रमुख गोपालपुरा, उम्मेद सागर, इकलेरा, महोदरी तथा अहमदी बांध लबालब हो गए हैं. भंवरगढ़ के पास बिलासी बांध भी पूरा भर गया है।
बांधों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई सबसे ज्यादा पानी की आवक
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: