डुमरी(गिरिडीह)। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना के लटकट्टो पुलिस पिकेट के नजदीक मंगलवार आधी रात के बाद हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो बाइक में टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा टकराई। जबकि बाइक में आग लग गई। बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि स्कार्पियो में चार लोग थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में स्कार्पियो सवार चार में तीन की पहचान हो गई है। इनमें में गिरिडीह के इसरी बाजार निवासी सोमेश चंद्र, इन्हीं के रिश्तेदार गुलाब कुमार व मुंगेर के मुफस्सिल थाना के दरियापुर निवासी गोपाल कुमार शामिल है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस पिकेट के सामने हुई टक्कर
बताया गया कि मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बबलू मांझी दोनों बाइक में सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे कि पिकेट के समीप स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में धनबाद का नंबर अंकित है। सभी गिरिडीह से ईसरी जा रहे थे।
सभी छह शव जब्त कर मधुबन थाना पुलिस थाना ले गई है। स्कार्पियो सवार चार लोग की पहचान की जा रही है। घटना के बाद मधुबन थाना निवासी मृतकों के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
गिरिडीह में ही एक और भीषण सड़क हादसा
वहीं एक अन्य घटना में गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास मंगलवार रात्रि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। घटना मैक बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया।जख्मी का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों में आशीष कुमार व अभिषेक कुमार है। दोनों बगोदर के बिहारी का निवासी था।दोनों आपस में चचेरे भाई थे। घायल में बिहारी निवासी विजय ठाकुर का पुत्र संदीप ठाकुर है। मृतक के स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
ऐसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया गया कि रात्रि 12 बजे मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया।
जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान एक और युवक का दम टूट गया।