उत्तर प्रदेश में मेरठ के समाजवादी पार्टी के एक नेता की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी बीच, एक महिला ने सपा नेता पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उसने दावा किया कि उसका सपा नेता से प्रेम संबंध है. सपा नेता की सगाई हाल ही में हुई है. सपा नेता की मंगेतर एक कांग्रेस नेता हैं, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर की एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुकी हैं और किसान आंदोलन के दौरान भी सुर्खियों में रही थीं.
जैसे ही सगाई की खबर सामने आई, महिला ने सपा नेता पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. महिला उनके आवास पर पहुंच गई. उसने कहा कि उसका सपा नेता के साथ तीन साल से प्रेम संबंध है. बावजूद इसके ये दूसरी महिला से सगाई कर रहे हैं.
संबंध की बात पूरी तरह झूठी- बोले सपा नेता
इस मामले में सपा नेता ने सफाई देते हुए कहा कि यह पूरा विवाद उनके खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि संबंधित महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां हैं. उनके साथ किसी भी तरह के अवैध संबंध की बात पूरी तरह झूठी और निराधार है. सपा नेता ने दावा किया कि ठेकेदारी और लेन-देन के एक पुराने विवाद के चलते उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
नवंबर में होगी शादी
सपा नेता ने आगे कहा कि उनकी होने वाली पत्नी कांग्रेस की बड़ी नेत्री हैं. इसी वजह से कुछ राजनीतिक विरोधी इस रिश्ते को लेकर बिना सिर पैर की अफवाहें फैला रहे हैं. उधर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. एक ओर जहां कुछ लोग इसे निजी विवाद बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे राजनीतिक साजिश से जोड़कर देख रहे हैं. सपा नेता ने बताया कि नवंबर में शादी होगी और दिसम्बर में मेरठ में रिसेप्शन है. ये शादी पूरे विधि-विधान और घरवालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में होगी.