रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। यह प्रमोशन उन्हें प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। गौरव द्विवेदी वर्तमान में केंद्र सरकार के अधीन प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्रीय कृषि विभाग के एक उपक्रम में प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं। प्रोफार्मा प्रमोशन का नियम उन अधिकारियों पर लागू होता है जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं।
दोनों 1995 बैच के आईएएस अधिकारी
गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2021 में भारत सरकार ने अपर सचिव के पद के लिए 43 आईएएस अधिकारियों को सूचीबद्ध किया था। इस सूची में छत्तीसगढ़ कैडर से सिर्फ गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी का नाम शामिल था। छत्तीसगढ़ में 1995 बैच के सिर्फ दो आईएएस अधिकारी थे और दोनों अब उच्च पदों पर कार्यरत हैं। गौरव द्विवेदी की गिनती तेज तर्रार और अनुभवी अफसरों में होती है। वे छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं और फिलहाल केंद्र में अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।