IIT कानपुर की रिपोर्ट ने दिखाई हरी झंडी: पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक एलिवेटेड रोड निर्माण को मिलेगी नई रफ्तार

0
31

लखनऊ: अयोध्या रोड पर ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड निर्माण की लेकर एलडीए ने नया फैसला लिया है। अब पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक निर्मित होने वाले एलिवेटेड को लेकर आईआईटी कानपुर की टीम को रिसर्च का जिम्मा सैंपा जाएगा। आईआईटी के विशेषज्ञ बताएंगे कि एलिवेटेड किस रूट से कितनी हाइट पर निर्मित होगा। इस निर्माण कार्य के दौरान अड़चन आ रहे फ्लाईओवर को कितना तोड़ना है और उनके पिलर को किस तरह इस्तेमाल करना है, इस पर टीम रिसर्च करेगी। इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान कम से कम भवनों के अधिग्रहण पर ध्यान होगा, जिससे निर्माण कार्य की लागत कम रह सके। आईबाईटी के विशेषज्ञ अगले सप्ताह तक निरीक्षण के लिए पहुंचेगे। एलडीए मुख्यालय में प्रमुख सचिव आवास की बैठक में ये फैसला लिया गया।

अयोध्या जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को राहत
पालिटेक्निक चौराहे से किसान पथ के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्तव एलडीए की ओर से शासन को भेजा गया है। अयोध्या रोड पर छह लेन की एलिवेटेड रोड बनेगी जो पालिटेक्निक चौराहे से उठेगा और किसान पथ से कनेक्ट होगा। इससे अयोध्या जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को पालिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक जाम से राहत मिलेगी। यही नहीं अयोध्या के अलावा बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, सीतापुर जाने वाले हल्के व भारी वाहनों की गति बढ़ेगी। करीब नौ किमी. लंबे एलिवेटेड को पालीटेक्निक फ्लाईओवर से कनेक्ट किया जाएगा और ऊपर ही ऊपर इसे किस्सान पथ से जोड़ दिया जाएगा। अगर किसी को आउटर रिंग रोड पर जाना हो, वह इसका प्रयोग करके सीधे शहर के बाहर जा सकता है।

प्रॉजेक्ट पर खर्च होंगे 2219 करोड़ रुपये
पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ को कनेक्ट करने में करीब 2219 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अगर कोई बधा नहीं आती तो तीन साल का समय लगेगा। इसके बनने के दौरान रूट डायवर्ट करना पड़ेगा। एलिवेटेड निर्माण पर खर्च 1,996 करोड़ रुपये, जमीन अधिग्रहण पर खर्च 165 करोड़ रुपये, यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च 58 करोड़ रुपये होगा।