आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. दिल्ली की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आज उनके खाते में 2500 रुपये आने हैं. मगर सवाल यह है कि क्या आज उनके खाते में 2500 रुपये क्रेडिट होंगे? दरअसल, सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें महिला सम्मान योजना के ऐलान पर चर्चा होगी. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर गाइडलाइन जारी किया जा सकता है. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले एक कार्यक्रम में इस योजना का ऐलान संभव है. इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे.
आज जारी होगी 2500 रुपये की पहली किस्त
महिला दिवस पर आज बीपीएल महिलाओं को महिला सम्मान की पहली किस्त मिलेगी. दिल्ली की रेखा सरकार आज 2500 रुपये की पहली किस्त जारी कर सकती है. महिला सम्मान योजना में फिलहाल केवल बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. इसके बाद इसमें और भी जरुरतमंद महिलाओं को शामिल किया जा सकता है.
आतिशी ने कल CM रेखा को लिखी थी चिट्ठी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कल यानी शुक्रवार को इस बाबत सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी थी. इसमें दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे. महिला दिवस में बस अब एक दिन बाकी है. मुझे उम्मीद है कल दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रुपये उनके खाते में आने का मैसेज आएगा.
किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
अब बात करते हैं आखिर इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा? सूत्रों के मुताबिक, इस योजना के लिए केवल वही महिलाएं एलिजिबल होंगी, जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं हो और जो टैक्स नहीं चुकाती हैं. इसके अलावा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए और वो किसी भी सरकारी नौकरी और सरकार की किसी और वित्तीय सहायता योजनाओं की लाभार्थी न हों.
पिछले हफ्ते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद हर आर्थिक रूप से गरीब महिला को 2500 रुपये देने की पूरी प्रक्रिया डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी.
महिला सम्मान योजना के लिए क्राइटेरिया
- आवेदक महिला दिल्ली की नागरिक हो
- महिला सरकारी नौकरी या रिटायर्ड कर्मचारी न हो
- महिला गरीबी रेखा से नीचे या EWS कैटेगरी में आती हो
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से अधिक न हो
- महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
- किन किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
- अगर आप महिला सम्मान योजना के लिए जरूरी क्राइटेरिया को पूरा करती हैं तो आपको इसका लाभ उठाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी.
- आधार कार्ड
- दिल्ली की निवासी होने का प्रमाण पत्र
- BPL कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू होता है तो)