संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ जोधपुर में मुख्य समारोह स्थल का किया निरीक्षण
जयपुर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह–2025 को गरिमामय एवं सुसंगठित रूप से आयोजित करने के लिए बुधवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में सभी विभागीय प्रभारी सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यवस्था, चाहे वह सुरक्षा हो अथवा आमजन की सुविधा, में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। सभी विभागों के बीच सतत् समन्वय सुनिश्चित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने सुरक्षा संबंधी बिंदुओं, पार्किंग व्यवस्था, अतिथियों के आगमन एवं निकास मार्ग, बेरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सभी विभागीय प्रभारियों को कार्यक्रम से संबंधित दायित्वों तथा कार्ययोजना के अनुसार कार्य को नियत समयावधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथियों के स्वागत-सत्कार, बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेयजल एवं स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं सहित सभी आवश्यक तैयारियों का विस्तृत आकलन किया।
मुख्य समारोह स्थल के निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने स्टेडियम के सभाकक्ष में तैयारियों की बैठक लेकर प्रत्येक विभाग को पूर्व में सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में 14 अगस्त को प्रस्तावित ‘एट होम’ कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा 15 अगस्त को शहीद स्मारक एवं बरकतुल्ला खां स्टेडियम में होने वाले आयोजनों की व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं नगर निगम, जेडीए, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।