गाजीपुर में 5 बच्चों के पिता ने की दूसरी शादी, वजह सुनकर दंग रह जाएंगे

0
1

उत्तरप्रदेश | हिंदू समाज और भारतीय संस्कृति में एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का अधिकार नहीं दिया गया है. इसके बावजूद, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | यहां एक व्यक्ति, जो पांच बच्चों का बाप है और जिसकी पत्नी और दो बच्चे जीवित हैं, उसने दूसरी शादी रचा ली. दूसरी शादी का मामला सामने आने पर पहली पत्नी ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

मामला जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के लमुई गांव का है | यहां की रहने वाली एक विवाहिता की शादी वर्ष 2014 में हिंदू रीति-रिवाज से प्रभात यादव से हुई थी. शादी के बाद उनके कुल पांच बच्चे हुए. हालांकि, इनमें से तीन बच्चे की मौत हो गई थी | विवाहिता के साथ अभी भी उसके दो बच्चे, आरव और पंखुड़ी, जीवित हैं जो अपनी मां के साथ रहते हैं |

महिला ने लगाए आरोप

पहली पत्नी का आरोप है कि बच्चों के जन्म के बाद हुई मौत और अन्य कारणों को लेकर ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे | ससुराल के लोगों का मानना था कि अस्वस्थ बच्चों के जन्म की जिम्मेदारी सिर्फ उसी की है | इसी बात को लेकर उसकी ननद, सास और परिवार के अन्य लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे | इन प्रताड़नाओं के कारण वह कुछ दिनों से अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी |

पुलिस में दर्ज हुआ मामला

इसके बाद बीते 23 नवंबर को ससुराल के सभी लोग अचानक से उसे बिना कोई जानकारी दिए घर से गायब हो गए. खोजबीन करने पर उसे पता चला कि महिला का पति प्रभात, ननद, सास व अन्य लोग मां कामाख्या धाम में जाकर किसी और से शादी कर लिया है. इस जानकारी को जुटाने में उसे रात हो गई, और मायके में होने के कारण वह शादी वाले दिन पुलिस को सूचना नहीं दे पाई |

जांच में जुटी पुलिस

अब महिला ने पति की दूसरी शादी को अपने और बच्चों के अधिकारों के साथ अन्याय मानते हुए 25 नवंबर को जमानिया पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी. जमानिया पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पति प्रभात यादव सहित चार लोगों के खिलाफ कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है |