जयपुर । डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश में चल रहे विद्युत तंत्र के सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड में कांट्रेक्टरों द्वारा टीमों तथा लेबर की संख्या बढ़ाकर काम को गति दी जाए और समयानुसार लक्ष्यों को हासिल किया जाए।
सुश्री डोगरा जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न जिलों में चल रहे आरडीएसएस कार्यों की प्रगति की विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, वहां काम कर रही कांट्रेक्टर कंपनी को नोटिस दिया जाए। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रगति नहीं दर्शाने वाले संवेदक फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें।डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि जिन फीडर्स पर वोल्टेज की समस्या है उनमें प्राथमिकता से काम किया जाए ताकि रबी के सीजन में लाभ मिल सके। योजना के तहत 33 के वी एवं 11 के वी फीडर के निर्माण को लेकर जहां मार्गाधिकार (राइट ऑफ वे) को लेकर कोई विवाद है, उसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाकर निराकरण कराएं। अधिक छीजत वाले फीडरों में केबलिंग तथा एचवीडीएस कार्य किए जाएं। साथ ही ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के काम को बढ़ाएं।
आरडीएसएस योजना के कामों में प्रगति बढ़ाएं-डिस्कॉम चेयरमैन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: