IND Vs SA Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे इंटरनेशनल का महामुकाबला होना है. इस मैच के लिए जैसे ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई वैसे ही 15 मिनट में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गईं.
रायपुर में 3 दिसंबर को मैच
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायम सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला होना है. इस मैच के लिए 22 नवंबर को शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट की ब्रिकी शुरू हुई.
15 मिनिट में पूरी टिकट सोल्ड आउट
जैसे ही शाम 5 बजे ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई, 15 मिनट में ही पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई. स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपए निर्धारित थी. यह सभी टिकट 15 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गई. अब दो दिन बाद यानी 24 नवंबर से मैच की फिजिकल टिकट की बिक्री शुरू होगी. इस दिन केवल स्टूडेंट टिकट 800 रुपए में इंडोर स्टेडियम में मिलेगी.
ऑनलाइ टिकट सोल्ड आउट
इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री www.ticketgenie.in पर शुरू हुई थी. रायपुर में होने वाले इंटरनेशनल मैच को देखने के लिए लोगों के बीच में खूब उत्साह है. तभी तो 15 मिनिट में स्टैंडस से लेकर प्रीमियम प्लैटिनम और कॉरपोरेट बॉक्स तक सभी टिकट पूरी सोल्ड आउट हो गई. बता दें कि ऑफलाइन या फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम से खरीदी जा सकती है.
जानें क्या थे टिकट के रेट
सिल्वर- 6000 रुपए
गोल्ड- 8000 रुपए
प्लेटिनम- 10000 रुपए
Corporate box- 20,000 रुपए
दिव्यांग बच्चे फ्री में देखेंगे मैच
बता दें कि जिस दिन ये मैच होने वाला है यानी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क मैच दिखाने का फैसला लिया गया है. साथ ही बच्चों को आने-जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी.









