राजस्थान: देहरादून से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 को तकनीकी खराबी के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने स्थिति देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से तुरंत लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट शाम 7:28 बजे जयपुर में उतरी। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट रात भर ठीक नहीं हो सकी और अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ी है। इंडिगो के इंजीनियर और एयरपोर्ट स्टाफ तकनीकी खराबी ठीक करने में लगे हैं। फ्लाइट में सवार यात्रियों को इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा, खराब मौसम के कारण मुंबई और पुणे से अहमदाबाद जाने वाली दो फ्लाइट्स को भी जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। दोनों फ्लाइट के यात्री अहमदाबाद के लिए अगली उड़ान का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार- इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 ने देहरादून से हैदराबाद के लिए शाम 5:31 बजे उड़ान भरी थी। इसे हैदराबाद एयरपोर्ट पर शाम 7:40 बजे लैंड करना था, लेकिन टेकऑफ़ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंीट्रोल ने फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति दी और शाम 7:28 बजे फ्लाइट जयपुर में सुरक्षित उतर गई।
आकासा और एयरइंडिया की फ्लाइट भी जयपुर डायवर्टखराब मौसम के कारण दो अन्य फ्लाइटों को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। अहमदाबाद में मौसम खराब होने के कारण अकासा एयरलाइंस की पुणे से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट QP-1510 और मुंबई से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2493 अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाईं। फिलहाल, इन दोनों फ्लाइटों के यात्री अहमदाबाद के लिए फिर से उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं।
इनका कहना है- जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता स्वप्निल मिश्रा का कहना है विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना गलत है। हां तकनीकी खराबी को लेकर संबंधित विमान कंपनी ही बता सकती है। लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग नहीं करवाई गई।