जयपुर हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी! रजिस्ट्रार को मिला ईमेल, मचा हड़कंप

0
9

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर स्थित परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है कि हाईकोर्ट परिसर को उड़ाने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। जैसे ही पुलिस के पास यह सूचना पहुंची। उसके बाद बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और हाईकोर्ट परिसर में चप्पे चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

सुनवाई रोकी गई, हाईकोर्ट परिसर हुआ खाली
हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे परिसर को खाली करा दिया है। हाईकोर्ट में जजों ने सुनवाई रोक दी है। सभी जज, वकील, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और पब्लिक को बाहर निकाला गया है। बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड की टीमें भी हाईकोर्ट पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साउथ राजश्री महर्षि खुद मौके पर आए हैं।

कुछ केस का हवाला देते हुए दी गई है धमकी
हाईकोर्ट रजिस्ट्रार प्रशासन के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आए इस धमकी भरे ईमेल में कुछ जज और स्टाफ के सदस्यों के नाम लिखे होने के साथ तमिलनाडु से जुड़े कुछ केसों का भी जिक्र किया गया है। ईमेल में लिखा गया है कि इसे साबित करने के लिए हमारे पास कई चारा नहीं है। जयपुर हाईकोर्ट को उड़ाने के अलावा कोई चारा नहीं ह। सबको जल्दी से खाली कराओ, हम तो संपत्ति का नुकसान चाहते हैं।