जयपुर। जयपुर पुलिस के मुहाना इलाके में सर्च के दौरान एक मकान में 7 पिस्तौल व 280 कारतूस बरामद किए है। हरियाणा-झुंझुनूं निवासी बदमाशों ने छात्र बताकर मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक को विश्वास दिलाने के लिए किरायानामा एग्रीमेंट भी कराया था। मुहाना थाना पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मुहाना के विष्णु विहार कॉलोनी में सोमवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लॉक लगे मकान को सर्च करने पर 7 पिस्टल और 280 कारतूस मिले। मकान मालिक से संपर्क करने पर दिसंबर -2024 में भिवानी निवासी प्रशांत कुमार और झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी अनिल कुमार जाट को किराए पर देना बताया। दोनों ने जयपुर में रहकर पढ़ाई और कार बाजार का काम करने की बात कहकर मकान किराए पर लिया था। विश्वास में लेने के लिए मकान मालिक के कहने पर अपने आई कार्ड और किरायानामा एग्रीमेंट भी करवाया।
पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाश संगठित गिरोह के सदस्य हैं। दोनों बदमाश अवैध हथियार की सप्लाई करते हैं। हरियाणा और झुंझुनूं पुलिस से दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है। फरार दोनों बदमाशों की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है।
जयपुर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, लॉक लगे मकान से 7 पिस्टल और 280 कारतूस मिले
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: