कोटा: सितंबर माह में श्राद्ध पक्ष है और इस दौरान कोटा के सोगरिया स्टेशन से बिहार के गया तक एक स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा। जिसे 'पितृपक्ष एक्सप्रेस' का नाम दिया है। इस ट्रेन के तीन चक्कर सितंबर में लगाए जाएंगे। श्राद्ध पक्ष पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इधर, प्रदेश के जोधपुर के लोगों को रेलवे से जोधपुर से दिल्ली के बीच नियमित वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इस संबंध में जोधपुर से सांसद और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का आग्रह किया है।
क्यों चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन?
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिहार के गयाजी जाते हैं। नियमित ट्रेनों में वेटिंग की समस्या होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 09817 कोटा के सोगरिया से प्रत्येक शनिवार को 6 से 20 सितम्बर 2025 तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09818 गया से प्रत्येक रविवार को 7 से 21 सितम्बर 2025 तक संचालित होगी। ट्रेन की बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद यात्री आने और जाने दोनों तरफ के टिकट बुक करा सकेंगे।
सोगरिया-गया एक्सप्रेस का यह रहेगा टाइम टेबल
सौरभ जैन ने कहा कि ट्रेन नंबर 09817 सोगरिया-गया एक्सप्रेस शनिवार रात 11:10 बजे कोटा से रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन देर रात 10:50 बजे यह गया जंक्शन पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09818 गया सोगरिया एक्सप्रेस 7 सितंबर से 21 सितंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन गया से रविवार रात (सोमवार) 12:10 बजे गया से रवाना होगी और सोमवार को ही देर रात 10:25 पर सोगरिया पहुंच जाएगी।
ट्रेन का ठहराव
जैन ने कहा कि ट्रेन आते और जाते समय बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, महुआ खेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर स्टॉपेज करेगी। इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी, स्लीपर, सामान्य, जनरेटर और लगेज मिलाकर 22 डिब्बे होंगे।
जोधपुर से दिल्ली तक चले वंदे भारत ट्रेन- शेखावत
जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का आग्रह किया है। यह भी कहा कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हो और शाम को उसी दिन दिल्ली से वापसी करे। इससे जोधपुर और जयपुर सहित विभिन्न मार्गों में आने वाले तमाम जिलों के लोगों को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। मंत्री शेखावत के सुझाव पर रेल मंत्री वैष्णव ने भरोसा जताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द फैसला लिया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि यदि जोधपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन सुजानगढ़ चुरु होकर संचालित होती है तो उसे भी यात्री भार मिलने की उम्मीद है। जोधपुर शहर की सालासर से कनेक्टिविटी हो जाएगी।