करनाल: करनाल के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के गोदामो में भयंकर आग लग गई। कई घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। गोदाम मालिक के मुताबिक इस हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग की लपटें काफी तेज
करनाल के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के तीन गोदाम अचानक से धूं-धूं कर जलने लगे। आग की लपटें काफी तेज थी। आग से इन गोदामों में रखा हुआ पदार्थ और मशीनें जलकर हुई राख हो गईं। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नही चला पाया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयावहता को देखते हुए पानीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गईं। बताया जाता है कि पहले एक गोदाम में आग लगी। धीरे-धीरे आग की लपटों ने दूसरे और तीसरे गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
एबी इंटरनेशनल स्पिनिंग मिल के गोदाम में आग
बताया जाता है कि आग लगने के चंद मिनटों के अंदर ही तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते तीन गोदाम आग की चपेट में आ गए। हालांकि गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। एबी इंटरनेशनल स्पिनिंग मिल के मालिक अशोक गोयल ने बताया जैसे ही हमारे कर्मचारी ने आग लगने की हमें जानकारी दी, हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी के पास भी आग बुझाने के यंत्र हैं लेकिन वे इस भीषण आग के सामने ठहर नहीं सके। हवा काफी तेज चल रही थी जिससे आग फैलती चली गई।