जयपुर । प्रदेश में खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा इसमें देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे इस मेले की तैयारियां पूरी की जा चुकी है प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से चिकित्सा, परिवहन, यातायात, रोशनी, सडक़, पेयजल और सफाई जैसी व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा रहा है. मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी कमान संभाले हुए हैं. मेले के दौरान सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
भक्त मंदिर तक इत्र की शीशी, कांटेदार डंडी वाले गुलाब और ध्वज लेकर नहीं जा सकेंगे. लखदातार मैदान के पास इनकी व्यवस्था की जाएगी. रोशनी के लिए व्यापक स्तर पर लाइटिंग की गई है और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके पहले रींगस से खाटू तक और मंढा मोड से खाटू तक बैरिकेडिंग का काम भी पूरा किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन की सुविधा मिल सके। रींगस से खाटूश्यामजी मार्ग और खाटू नगरी को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. करीब 360 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी. अलोदा तिराहा, मंढा रोड और रींगस रोड पर भी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए चार दिशाओं में बड़े विद्युतीकृत गेट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. दस सेक्टरों में करीब 7 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी . रींगस डायवर्जन, चारण मेला मैदान प्रवेश द्वार, लामिया रोड और दांता रोड पर विशेष सुरक्षा द्वार लगाए गए हैं. भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भी पुलिस बल तैनात है भक्तों को सुगमता से दर्शन की व्यवस्था दी जा रही है. इसके लिए चारण मेला मैदान में दो ब्लॉक बढ़ाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. चारण मेला ग्राउंड और लखदातार मेला ग्राउंड में छह-छह नए ब्लॉक बनाए गए हैं. अब कुल 12 ब्लॉकों के जिगजैग से गुजरते हुए श्रद्धालु 75 फीट लंबी 14 लाइनों से बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचेंगे. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
खाटूश्याम जी का फाल्गुन मेला 28 से
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: