हरियाणा के पानीपत से प्रेम जाल में फंसाकर किडनैपिंग का मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने चार दोस्तों संग मिलकर सोशल मीडिया पर देहरादून निवासी युवक से दोस्ती की. फोन नंबर एक्सचेंज किए फिर दोनों के बीच अफेयर चल पड़ा. युवक उस युवती के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया कि उसके कहने पर वो पानीपत पहुंच गया. युवती ने उसे कहा था कि वो उसके साथ होटल में समय बिताना चाहती है.
युवक बिना कुछ सोचे समझे पानीपत के मून होटल पहुंच गया. लेकिन वहां जो कुछ भी उसके साथ होने वाला था वो उससे अंजान था. युवक ने होटल में रूम बुक किया फिर बाहर ही अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार करने लगा. गर्लफ्रेंड आई तो दोनों रूम में एंटर होने लगे. लेकिन तभी वहां चार लड़के आ धमके. उन्होंने दोनों को जबरन कार में बैठाया. फिर लड़की को तो बाद में छोड़ दिया लेकिन लड़के को अपने साथ ही रखा. फिर उसके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन पानीपत पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 30 घंटों में अपहरण की गुत्थी सुलझा ली. सीआईए-2 की टीम ने इस वारदात का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन पूरे मामले की मास्टरमाइंड यानि युवक की गर्लफ्रेंड अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.
स्कॉर्पियो गाड़ी में किया किडनैप
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया, मंगलवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि सिवाह गांव स्थित मून होटल में एक युवक और युवती पहुंचे. तभी अचानक चार लड़के उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डालकर अगवा कर लिया और फरार हो गए. वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू की. एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सीआईए-2 टीम ने त्वरित कार्रवाई की. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
लड़की अभी भी फरार
सतीश वत्स ने बताया, इस दौरान हैरान करने वाली कहानी सामने आई. पता चला कि लड़की इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड है. उसी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया था. फिलहाल युवती फरार है. उसकी तलाश जारी है. जल्द ही युवती को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.