Tuesday, April 1, 2025
Homeराज्‍यबिहार-झारखण्‍डकोसी-मेची लिंक को मिली मंजूरी, पटना-आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ेंगे 5 नेशनल हाईवे

कोसी-मेची लिंक को मिली मंजूरी, पटना-आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ेंगे 5 नेशनल हाईवे

केंद्र सरकार ने बिहार को दो विशाल परियोजनाओं की सौगात दी है. 6,282 करोड़ रुपये की कोसी-मेची लिंक परियोजना से 2 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी. 3712 करोड़ रुपये के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर से यातायात सुगम होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. ये परियोजनाएं बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. भाजपा ने इन परियोजनाओं का स्वागत किया है और तुरन्त क्रियान्वयन का आह्वान किया है.

केंद्र ने बिहार को कोसी-मेची लिंक और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का तोहफा दिया है. दोनो योजना 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं हैं. कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट की लागत 6,282 करोड़ है. इस परियोजना से अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. यह परियोजना बाढ़ नियंत्रण में भी सहायक होगी क्योंकि कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है, जो हर साल बाढ़ से तबाही मचाती है. मेची नदी से इसे जोड़ने से बाढ़ की तीव्रता कम होगी और किसानों को राहत मिलेगी.

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर से जुड़ेंगे 5 NH

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर की लागत 3712 करोड़ रुपये है, जिसकी लंबाई 120 किमी है. इस हाईवे से पटना, आरा और सासाराम के बीच यातायात सुगम होगी, जिससे आवागमन में लगने वाला समय घटेगा और यातायात की रफ्तार बढ़ेगी. यह परियोजना 5 राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच 19, एनएच, एनएच, एनएच 131जी, एनएच120) और 4 राज्य राजमार्गों (एसएच 12, एसएच, एसएच 02, एसएच 81) को आपस में जोड़ेगी. जिससे व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही इससे बिहार में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र किया जाए- डॉ. दिलीप

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई दो बड़ी विकास परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ये परियोजनाएं बिहार के विकास की नई आधारशिला रखेंगी और राज्य को आर्थिक, सामाजिक एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सशक्त बनाएंगी. डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार को रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे, सिंचाई, ग्रामीण विकास और औद्योगिक निवेश जैसी कई परियोजनाओं की सौगात मिली है. डॉ. जायसवाल ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र किया जाए, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन योजनाओं की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और जनता तक इनकी जानकारी पहुंचाने का कार्य करेंगे.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments