जयपुर: रामगंज थाना इलाके के बाबू का टीबा में शनिवार रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक महिला पर फब्तियां कसने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंची और फिर उपद्रव और पथराव शुरू हो गया।
बता दें कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके। घटना की सूचना दूसरे इलाकों तक पहुंची, जिससे दहशत फैल गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया।
कुछ लोगों ने किया विरोध
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय शुरू हुई जब एक महिला वहां से गुजर रही थी। उसी दौरान वहां एकत्र कुछ युवकों ने उस पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। इसी दौरान आसपास खड़े कुछ लोगों ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा बढ़ गया और कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया।
दहशत फैली, लोग घरों में दुबके
घटना से कुछ देर पहले क्षेत्र में सब कुछ सामान्य था, लेकिन उपद्रव के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए। कुछ लोग छतों पर चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने नीचे उतारा। लोगों का कहना है कि इस रास्ते से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि समाजकंटक आए दिन फब्तियां कसते हैं।
जाप्ता तैनात, गश्त बढ़ाई
उपद्रव के दौरान दो चौपहिया और तीन दोपहिया वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि माहौल फिर से न बिगड़े।