उतार प्रदेश:कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में गुरुवार को गन्ने के खेत से निकलकर आबादी में एक तेंदुआ घुस आया। इस दौरान तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। आपको बता दें कि निशानगाड़ा रेंज के भठ्ठा बरगदहा ग्राम पंचायत कारीकोट में गांव निवासी श्रीकिशन के खेत में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा।
जानकारी के बाद देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल कर गांव निवासी संदीप के घर में घुस गया। घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग तेंदुए को घर में बंद करने के लिए घेराबंदी करने का प्रयास करने लगे।
तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर किया हमला
इस दौरान तेंदुए ने संदीप समेत रमाकांत, इंद्र दयाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना पर निशानगाड़ा वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव, वन दारोगा इसरार अहमद, वन कर्मी राजेश कौशल किशोर मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाका लगाकर तेंदुए को भगाया।
मौके पर तैनात हैं वन कर्मी
इसके बाद सभी घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया। डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग की टीम ने अजगर का किया रेस्क्यू
कतर्नियाघाट रेंज सदर बीट के कुरकुरी कुआं गांव में पूर्व प्रधान जाहिद खान के मुर्गी फॉर्म में अजगर निकल आया। अजगर देख परिवार के लोग सहम गए। सूचना पर वनरक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुंचे और टीम के साथ मिलकर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा। ग्रामीण बालक राम व रामचंद्र ने बताया कि उन्होंने अजगर को मुर्गी फॉर्म में देखा। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। रेस्क्यू में वॉचर नबी अहमद और संजय भी शामिल रहे। वनरक्षक ने बताया कि अजगर का वजन लगभग 20 किलो व लंबाई करीब आठ फिट है।