Gamharia News के तहत औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित टाटा स्टील की स्ट्रेट बार मिल, जिसे पहले उषा मार्टिन के नाम से जाना जाता था, को अचानक बंद कर दिया गया है। मिल के बंद होने की जानकारी मिलते ही वहां कार्यरत कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। बुधवार सुबह गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों का आरोप है कि प्लांट को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद किया गया, जिससे वे पूरी तरह असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि न तो उन्हें पहले से किसी तरह की जानकारी दी गई और न ही अब तक बकाया वेतन व अन्य सुविधाओं का भुगतान किया गया है। अचानक लिए गए इस फैसले से कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
Gamharia News में श्रमिकों ने यह भी याद दिलाया कि जब टाटा स्टील ने उषा मार्टिन के इस प्लांट का अधिग्रहण किया था, तब यह आश्वासन दिया गया था कि प्लांट का संचालन लगातार जारी रहेगा और किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। इसी भरोसे के साथ सैकड़ों श्रमिक यहां काम कर रहे थे।
वर्तमान में यह इकाई वेंडर कंपनी ‘आरके एंटरप्राइजेज’ के माध्यम से संचालित की जा रही थी, जिसके तहत बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्लांट में गतिविधियां बंद होने की सूचना के बाद ही श्रमिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ने लगी थी, जो अब पूरी तरह सामने आ गई है।
Gamharia News के अनुसार, कर्मचारियों ने प्रबंधन से स्पष्ट जवाब और बकाया भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अब सबकी नजर इस बात पर है कि कंपनी प्रबंधन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कब तक निकलता है।









