‘चिराग बिहार का कोहिनूर’ कहकर लोजपा रामविलास ने बढ़ाया सियासी पारा, क्या नीतीश कुमार की सरकार पर पड़ेगा असर?

0
11

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में अब कुछ वक्त ही बचा है। चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को 'बिहार का कोहिनूर हीरा' बताया गया है। पोस्टर में लिखा है- 'बिहार मांगे चिराग'

क्या चिराग सीएम फेस की तैयारी में?
पोस्टर पटना में आरजेडी कार्यालय के सामने और जदयू दफ्तर के बगल में लगाया गया है। इसे पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने लगवाया है। पोस्टर पर लिखा गया है – 'तन बदन का नूर है, चिराग बिहार का कोहिनूर है।' पोस्टर के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) सीएम मटेरियल के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश हो रही है?

चिराग पहले ही कह चुके हैं, नीतीश के नेतृत्व में लडे़ंगे चुनाव
हालांकि चिराग पासवान खुद कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार चुनाव लड़ेगा। फिलहाल एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है और जल्द फैसला होना है। राजनीति के जानकार लोगों का मानना है कि ये लोजपा (रामविलास) की प्रेशर पॉलिटिक्स है। सीट बंटवारे से पहले यह पोस्टर लगाना कहीं न कहीं यह संदेश देता है कि लोजपा (रामविलास) को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

2020 में जदयू को पहुंचाया था नुकसान
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से नाता तोड़ लिया था और नीतीश कुमार की जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया था। नतीजा यह हुआ कि जदयू तीसरे नंबर पर सिमट गया और सिर्फ 43 सीटें जीत पाया। अब दोबारा इस तरह के पोस्टर सामने आने से पार्टी की महत्वाकांक्षा साफ झलक रही है।