लव लेटर बना गुरूजी की बर्खास्तगी का कारण, छात्रा से की अनुचित हरकत

0
12

बीकानेर : जिले के खाजूवाला ब्लॉक स्थित 2 KLD राजकीय विद्यालय में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता सुरेश कुमार पर विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा को प्रेम पत्र देने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद स्कूल में आक्रोश फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और मुख्य गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के अभिभावक भी विरोध में शामिल हो गए और धरने पर बैठ गए। सभी ने आरोपी शिक्षक के तत्काल निलंबन की मांग की।

सूचना मिलने पर दंतौर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी किशनदान चारण ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने शिक्षक सुरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा उनका मुख्यालय डूंगरपुर कर दिया गया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त किया गया और विद्यालय का माहौल सामान्य हो गया।