लखनऊ: लखनऊ कैंट में थार से ई-रिक्शा में टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कैंट पुलिस ने आरोपी अक्षय सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में फ्लैट से अरेस्ट किया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जो अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में पुलिस ने रायबरेली निवासी महावीर प्रसाद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीजीआई निवासी अक्षय प्रताप गाड़ी चला रहा था। कैंट पुलिस के मुताबिक आरोपित अक्षय प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा है।
लखनऊ कैंट में बनिया मोहाल चौराहे के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार थार की टक्कर से ई-ऑटो के चालक उमेश व उसके दोस्त मोहित की मौत से परिवारीजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे। दोनों परिवारों का सहारा छिन गया है। रविवार को शेरपुर लवल गांव में उमेश साहू और कुर्मिन खेड़ा गांव में मोहित का शव उनके घरों पर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बेहाल परिवारीजनों को पड़ोसी संभालते दिखे।
निगोहां इलाके में रहने वाले आठ दोस्तों ने झूलेलाल पार्क स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। शनिवार को आठों दोस्त शेरपुर लवल गांव निवासी उमेश साहू, कुर्मिन खेड़ा निवासी मोहित, करनपुर गांव के एक ही परिवार के चचेरे भाई भूपेंद्र यादव, अंश यादव, आयुष, करनपुर के सुमित, पास के गांव विशुनपुर के प्रमोद यादव और सलेमपुर गांव के अनुज उर्फ मुन्ना यादव ई-ऑटो से मंदिर गए थे। उमेश साहू ई- ऑटो चला रहा था। देर शाम खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। शाम करीब 7:40 बजे बनिया मोहाल के पास एक तेज रफ्तार थार ने ऑटो में टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी घायलों को टॉमा सेंटर भेजा। हादसे में उमेश साहू (23) और मोहित (24) की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
पिता की मौत के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी थी उमेश पर पिता जगदीश की पांच वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तभी से उमेश ने पूरे घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी। ई-ऑटो चलाकर घर का खर्च उठाता था। चार बहनें नीलू, शिवानी, नीलम व शीलम हैं। सभी का विवाह हो चुका है। उमेश ने अपनी दो बहनों की शादी की थी। परिवार में उमेश की पत्नी कीर्ति, बेटा स्वास्तिक, बेटी गौरी, मां श्यामावती और भाई अनुज साहू हैं। बड़े भाई अनुज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अधिकतर मुंबई में रहते हैं। उमेश ने महज पांच महीने पहले ही ई-ऑटो किस्तों में खरीदा था। जिसे घर में चार्जिंग पर लगाकर दूसरे ई ऑटो से दर्शन करने गए थे।
गर्भवती पत्नी को सुबह तक नहीं दी मोहित की मौत की जानकारी
निगोहां के कुर्मिन खेड़ा निवासी मोहित राजपूत की शादी 28 फरवरी 2025 को हुई थी। उसकी पत्नी संध्या चार माह की गर्भवती है। परिवारीजनों ने मोहित की पत्नी से सुबह तक पति की मौत की बात नहीं बताई। रविवार को शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। इस दौरान पत्नी रो-रोकर कई बार अचेत हुई। मोहित राजपूत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी संध्या, मां शिव देवी, पिता राम सनेही और एक बहन जानकी है।