महाराष्ट्र के पालघर में एक गांव से 8 दोस्तों का एक ग्रुप मनोर में बोरशेती वन क्षेत्र में शिकार करने गया था, जहां दो शिकारियों की मौत हो गई. शिकार करने गए साथियों ने ही अपने दो साथियों पर जंगली सुअर समझकर गोली चला दी थी, जिसके बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना 28 जनवरी की है, जब शिकार के लिए गए ग्रामीणों के एक ग्रुप ने अपने ही साथियों को जंगली सूअर समझकर गोली मार दी. पालघर के SDPO अभिजीत धाराशिवकर ने कहा कि ग्रामीणों का एक समूह जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए पालघर के मनोर में बोरशेती वन क्षेत्र में गया था. वहीं दो लोगों की मौत हो गई, जिन्हें उनके साथी शिकारियों ने गोली मार दी.
जंगली सूअर समझकर चलाई गोली
SDPO ने कहा कि शिकार के दौरान कुछ गांव वाले ग्रुप से अलग हो गए. इसके कुछ देर बाद ही शिकारियों में से एक ने उन्हें जंगली सूअर समझकर गोली चला दी, जिससे दो दोस्त घायल हो गए. दोनों दोस्तों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत के बाद घबराहट में शिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और मृतक शख्स का शव घसीटकर झाड़ियों में ले गए और छिपा दिया.
6 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया
उन्होंने आगे बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और मामले में शामिल होने के शक में 6 ग्रामीणों को हिरासत में लिया. बुधवार को पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया, जो सड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल ग्रामीण ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसके शव का भी ग्रामीणों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.