जयपुर में आधी रात को हिंसा, पुलिस पर बरसाए पत्थर, 12 महिलाओं समेत 75 हिरासत में

0
9

राजस्थान के जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अचानक से बवाल हो गया. यहां मस्जिद के बाहर रखे पत्थरों को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. वेस्ट जयपुर के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि यहां कलंदरी मस्जिद है, जहां अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार आधी रात को अचानक इलाके में तनाव फैल गया |

बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 75 पत्थरबाजों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं |

पुलिस छावनी में तब्दील चौमूं बस स्टैंड

एहतियात के तौर पर चौमूं बस स्टैंड और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर स्पेशल ऑपरेशन कमिश्नर राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार और मनीष अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. अधिकारी खुद मोर्चा संभालते हुए हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है. अब हालत काबू में बताए जा रहे हैं |

इसके साथ ही डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने मामले को लेकर ये भी बताया कि एक पक्ष ने अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटा दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने लोहे के एंगल लगाकर उसे फिर से स्थायी रूप से खड़ा करने की कोशिश की. जब पुलिस इन ढांचों को हटा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |

इंरनेट सेवाएं कर दी गई बंद

रिपोर्ट्स के मुताबिक चौमूं में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. यहां 26 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी. मामले में शांति बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से इंटरनेट सर्विस बंद करने का कदम उठाया गया है |