झारखंड स्थापना दिवस से पहले CM हेमंत सोरेन से मिलीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपी

0
9

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें रजत जयंती वर्ष के अवसर पर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की. इस मुलाकात में, मंत्री ने विभाग द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष साझा की.

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी से भेंट कर झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष पर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।

ज़्यादा जानें

रांची

द फोर्थ पिलर

Ranchi

राँची

The Fourth Pillar

साथ ही, जेएसएलपीएस के माध्यम से ग्रामीण… pic.twitter.com/zSLxHxO4xL

— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 12, 2025

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के माध्यम से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर और रोजगारपरक बनाने की विस्तृत कार्ययोजना भी प्रस्तुत की.

इस कार्ययोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के जरिए राज्य की आर्थिक रीढ़ के रूप में विकसित करना है.

इसका लक्ष्य स्पष्ट है: ग्रामीण महिलाएं अपने कौशल और आत्मविश्वास का उपयोग करते हुए आजीविका के नए अवसर सृजित करें, और इस प्रकार झारखंड को एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं. स्थापना दिवस के ठीक पहले ग्रामीण विकास पर सरकार का यह विशेष जोर, समावेशी विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.