धनबाद : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में “वंडर ब्लूम एंड एडवेंचर पार्क” का उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री धनबाद विधायक राज सिन्हा के साथ भटिंडा फॉल पहुंचे और वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने भटिंडा फॉल को जल्द ही राज्य की पर्यटन सूची में शामिल करने का आश्वासन दिया.
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि वे भटिंडा फॉल को व्यक्तिगत रूप से देखकर यह समझना चाहते थे कि यहां किन सुविधाओं की कमी है. उन्होंने मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक बिंदुओं को समझा और संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा भी की. मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में यहां सकारात्मक और सुखद बदलाव देखने को मिलेगा.
उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क में एवियारी और फ्लावर पार्क का उद्घाटन किया गया है. एवियारी धनबाद के लिए एक नई पहल है, जो यहां के लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करेगी. इसके साथ ही मंत्री ने जानकारी दी कि धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जो फिलहाल प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में विषय उठाया था और उसी के तहत उनका यह दौरा हुआ है. पर्यटन मंत्री ने इसे क्षेत्र में पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे कई बार विधानसभा में भटिंडा फॉल और आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग उठा चुके हैं. इसी क्रम में पर्यटन मंत्री का यह दौरा हुआ है. विधायक ने बताया कि मंत्री ने क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही भटिंडा फॉल, जो फिलहाल पर्यटन सूची में डी ग्रेड में है, उसे सी ग्रेड में शामिल करने का आश्वासन दिया गया है. इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों को पर्यटन मित्र के रूप में जोड़ने की भी बात कही गई है.







