नवादा: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को बदमाशों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है. यही नहीं महिला को बचाने गए उसके बेटे अमन को भी बदमाशों ने चाकू के वार से जख्मी कर दिया. नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव की यह घटना है. महिला के साथ छेड़खानी होने पर उसे बचाने गए उसके परिवार के सदस्यों को भी मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
बेटा को चाकू मारकर किया जख्मी
महिला के अनुसार बदमाशों ने उनकी बेटी का हाथ तोड़ दिया, दो देवर और का सिर फोड़ दिया और सास को भी मार कर बुरी तरह से अधमरा कर दिया. पीड़ित ने बताया कि वह रात में घर के ही समीप शौच करने के लिए गई हुई थी. इतने ही देर में गांव कहीं बबलू यादव नशे में धुत आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जब महिला ने चिल्लाया तो उसे बचाने के लिए उसका बेटा गया, जिसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया.
लाठी-डंडे से किया हमला
इस दौरान जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्हें भी मारा पीटा गया. लाठी डंडे के वार से उनका सिर फोड़ दिया गया और बेटी का हाथ तोड़ दिया. इस घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. आनन फानन की स्थिति में सभी जख्मी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.