जयपुर। लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयासों से आदिवासी अंचल सलूंबर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होने लगे हैं। सांसद डॉ रावत की मांग पर राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में सड़क व पुलिया निर्माण के लिए 80 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इनमें तीन सड़कों के लिए 53.5 करोड़ रुपए, दो पुल निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए व विगत माह तूफान से क्षतिग्रस्त हुए दो अन्य पुलियाओं के नवीनीकरण के लिए 5.17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
सांसद डॉ रावत ने सलूंबर क्षेत्र के लिए यह वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी का आभार व्यक्त किया है। वित्त विभाग की ओर से जारी स्वीकृति के अनुसार सलूंबर क्षेत्र के बड़ौदा से सेमारी तक की 18 किलोमीटर सड़क के लिए 18.5 करोड़, सराडा क्षेत्र की पांडेर कुई से सलूंबर के बीच 7 किलोमीटर तक की सड़क के लिए 25 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इसी तरह सलूंबर बाईपास पर ईसरवास तक 5.5 किलोमीटर की सड़क के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।तीन नदियों पर पुलों के लिए 30 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि गोमती नदी पर बड़ावली से सेमारी वाया निचलागुड़ा पर पुल निर्माण, सराडी गींगला मार्ग एवं सरू नदी पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इन पुलिया निर्माण की डीपीआर के लिए 30 लाख रूपए का राशि जारी कर दी गई है। डॉ रावत ने बताया कि तूफान से क्षतिग्रस्त हुए कातिला धावडिया पुल की मरम्मत के लिए 2.28 करोड़, स्टेट हाइवे से पानगामड़ा पुलिया की मरम्मत के लिए 2.89 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।