भोपाल मंडल के इटारसी होकर बांद्रा टर्मिनस-रीवा के मध्य 11 ट्रिप साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
28

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे के भोपाल मंडल होकर दुर्गा, दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहारों के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09029/09030  बांद्रा टर्मिनस-रीवा-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 11-11 ट्रिप साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल फेयर ट्रेन चलाई जा रही है। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गंतव्य को जा रही है। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच है।

गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस से रीवा साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 सितंबर से 27 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 04:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात 21:05 बजे, पहुँचकर अगले दिन मदनमहल मध्य रात्रि 00:50 बजे, कटनी 02:40 बजे, मैहर 04:08 बजे, सतना प्रातः 06:30 बजे और शुक्रवार सुबह 07:45 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 रीवा से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रीवा स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना दोपहर 12:40 बजे, मैहर 13:03 बजे, कटनी 13:55 बजे, मदनमहल 15:40 बजे, इटारसी रात 20:45 बजे पहुंचकर और दूसरे दिन शनिवार दोपहर 14:00 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के ठहराव:- यह अनारक्षित स्पेशल फेयर ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी , मदनमहल, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइट एनटीईएस से प्राप्त कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।