Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमधुमक्खी निगलने की वजह से 22 साल के युवक की मौत, पुलिस...

मधुमक्खी निगलने की वजह से 22 साल के युवक की मौत, पुलिस भी हैरान, जानें पूरा मामला

Bhopal News:मध्य प्रदेश के भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपक यकीन नहीं कर पाएंगे। भोपाल में 22 वर्षीय व्यक्ति की पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगलने और उसके बाद जीभ और भोजन नली में मधुमक्खी के काट लेने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की इलाज के दौरान मौत हुई। उसे अस्पताल में जब उल्टी हुई तो उसके साथ मधुमक्खी भी बाहर आ गई थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

गलती से मधुमक्खी को निगल लिया

पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैरसिया इलाके में मजदूर हिरेंद्र सिंह ने अपने घर में एक गिलास पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी को निगल लिया। कुलस्ते ने बताया कि सिंह ने सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत की क्योंकि उनकी भोजन नली में सूजन थी और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनके अनुसार जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने उल्टी कर मृत मधुमक्खी को निकाल दिया। जानकारी के मुताबिक, बैरसिया पुलिस को सरकारी अस्पताल से फोन आया कि एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को जांच में पता चला कि मरने वाले का नाम हिरेंद्र सिंह है और उसकी उम्र 22 साल है। मृतक बैरसिया के मानपुरा चक गांव का रहने वाला था। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना 6 दिसंबर की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments