भोपाल: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों का 31वां वार्षिक सम्मेलन 1 से 4 मार्च तक पेंच जिले सिवनी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में करीब 25 राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त भाग लेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त स्थानीय निकायों के चुनावों के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे नवाचारों और सुधारों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान स्थानीय निकायों के चुनावों में नई तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी।